लग्जमबर्ग शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, ‘प्रकृति से खिलवाड़ ने मुंह दिखाने लायक भी नहीं छोड़ा’

भारत-लग्जमबर्ग द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा है, प्रकृति के साथ इतना खिलवाड़ किया गया है कि हम मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहे हैं और मास्क पहन कर घूमना पड़ रहा है.

updigitalnews


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअल माध्यम से भारत-लग्जमबर्ग द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल (Xavier Bettel) से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कोविड- 19 से लग्जमबर्ग में हुई जनहानि के प्रति 130 करोड़ भारतवासियों की तरफ से संवेदना व्यक्त की.


स्पेस क्षेत्र में आदान प्रदान बढ़ेगा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल से कहा, ‘इस कठिन समय में, आपके कुशल नेतृत्व का अभिनंदन करता हूं.’ साथ ही उन्होंने कहा,  मुझे खुशी है कि हमारी स्पेस एजेंसी ने आपके 4 सेटेलाइट लांच किये हैं. स्पेस के क्षेत्र में हम आदान प्रदान बढ़ा सकते हैं. भारत और लग्जमबर्ग के बीच आर्थिक आदान-प्रदान बढ़ाने की बहुत क्षमता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इंटरनेशनल सोलर अलायंस' में लग्जमबर्ग के शामिल होने की घोषणा का स्वागत किया.


प्रकृति के साथ खिलवाड़


पीएम मोदी ने कहा, मानव जाति ने प्रकृति के साथ इतना खिलवाड़ किया है कि हम मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहे हैं और हमें मास्क पहन कर घूमना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल को भारत आने का न्यौता भी दिया है. इस पर Xavier Bettel ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, 'हम भी आपका लग्जमबर्ग में स्वागत करते हैं.' साथ ही वडोदरा में हुए ट्रक हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, मैं जानता हूं कि ये जगह आपके लिए बहुत मायने रखती है.

Comments