मिर्ज़ापुर 2' महज 7 दिनों के अंदर किसी भी OTT प्लेटफार्म पर सर्वाधिक देखा जाने वाली सीरीज़ भी बन गई है. OTT प्लेटफॉर्म पर अब तक सर्वाधिक देखे जाने शो में 'सेक्रेड गेम्स','मिर्ज़ापुर', 'द फैमिली मैन' के साथ ही हाल ही में रिलीज हुई बायोग्राफिकल वेबसीरीज 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' शामिल हैं.
वेबसीरीज़ Mirzapur के सीज़न 2 को लोगों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है. सीज़न 2 देख चुके दर्शकों के बीच इस बात को लेकर खलबली मची हुई है कि मिर्ज़ापुर का सीजन 3 कब तक रिलीज होगा और कालीन भैया जो सीजन 2 में बुरी तरह घायल हैं, वह सीजन 3 में क्या करने वाले हैं.
फैंस की इसी बेसब्री का जवाब देते हुए 'मिर्ज़ापुर' के मेकर्स ने अब इस बहुतचर्चित शो के सीजन 3 को लाने का फैसला किया है. शो के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी कहते हैं,''सीरीज़ को दर्शकों से मिले ज़बरदस्त प्यार और नए सीजन के रिलीज होते ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन को देख हम दिल से आभारी हैं''.
Comments
Post a Comment