भारत ने G-77 की मंत्रिस्तरीय बैठक में कहा, 'हमारी सहायता से ऋणग्रस्तता पैदा नहीं होती'

 


भारत ने G-77 की मंत्रिस्तरीय बैठक में कहा, 'हमारी सहायता से ऋणग्रस्तता पैदा नहीं होती'


संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कोविड-19 महामारी के चलते हुए नुकसान से उबरने के लिए विकासशील देशों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.


संयुक्त राष्ट्र: भारत ने G-77 की सालाना मंत्रिस्तरीय बैठक में कहा कि उसकी सहायता से दूसरे देशों के लिए ऋणग्रस्तता (Indebtedness) की समस्या नहीं पैदा होती. बल्कि ये शर्तों के बिना होती है और ये अपने सहयोगियों की विकास प्राथमिकताओं से निर्देशित होती हैं. यहां भारत के कहने का मतलब ये है कि भारत सरकार ऐसा कोई काम नहीं करती कि किसी को लोन लेना पड़े या वह लोन लेने के लिए मजबूर हो.


इसके साथ ही भारत ने कोविड-19 महामारी के चलते हुए नुकसान से उबरने के लिए विकासशील देशों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने जी-77 के विदेश मंत्रियों की 44वीं बैठक में गुरुवार को कहा, "भारत की विकास सहायता हमारे सहयोगियों की विकास प्राथमिकताओं से निर्देशित होती है. हमारी सहायता ऋणग्रस्तता पैदा नहीं करती है और ये बिना शर्त के है."


#Breaking #news #UN #india

Comments