देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद भी सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है.
खास बातें
-दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े
-दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन से किया इनकार
-भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुधारी जाएगी व्यवस्था
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद भी सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने गुरुवार को लॉकडाउन को लेकर चल रही चर्चाओं को रोकते हुए साफ कर दिया कि दिल्ली सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है. न ही मिनी लॉकडाउन जैसा कुछ होने जा रहा.
नवंबर में रिकॉर्ड संख्या में सामने आए मामले
दिल्ली में नवंबर से हर रोज रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हालिया त्यौहारी समय में दिल्ली के बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ी. सिसोदिया नेे कहा कि दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. बल्कि सिर्फ बाजारों में भीड़ कम करने को लेकर योजना पर बात की. उन्होंने कहा कि सरकार इस बात की कोशिश कर रही है कि बाजारों में योजनाबद्ध तरीके से भीड़ की स्थिति को बदला जाए.
केजरीवाल ने दिया था अलग बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार सुबह बयान दिया था कि दिल्ली सरकार बड़े भीड़ भाड़ वाले बाजारों को बंद करने जा रही है. क्योंकि मौजूदा समय में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा गया है. हालांकि मनीष सिसोदिया ने साफ किया कि प्रस्ताव में भीड़ पर नियंत्रण को लेकर बात रखी गई.
केंद्र सरकार से मिल रहा सहयोग: दिल्ली सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि केंद्ल सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के अलावा अन्य मदद भी दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियां साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ रही हैं.
Comments
Post a Comment