अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद ये पहली दिवाली .

पिछले करीब आठ महीने से कोरोना काल के कारण छाए एक अंधेरे को अब मिटाने का मौका मिला है. दीपो का त्योहार दिवाली आ गया है और हर कोई अपने घरों को रोशन करने में जुटा है. आज अयोध्या में राम की पौड़ी को लाखों दीयों से जगमगाया जाएगा, लोगों के लिए वर्चुअल दीपोत्सव की भी सुविधा की गई है.

updigitalnews


अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद ये पहली दिवाली है. ऐसे में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज का मुख्य कार्यक्रम दोपहर तीन बजे के बाद शुरू होगा, जिसका प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा.


इस बार के कार्यक्रम में महिलाओं की प्रतिभागिता बड़े स्तर पर रहेगी, क्योंकि यूपी सरकार मिशन शक्ति को चला रही है. हर बार की तरह राम की पौड़ी को लाखों दीयों से रोशन किया जाएगा, इसके अलावा अयोध्या में मौजूद सभी मंदिरों, घरों के बाहर भी दीये जलाए जाएंगे. करीब 5.50 लाख दीयों से अयोध्या को रोशन किया जाएगा.


#Ayodhya #Deepotsav #Diwali

Comments